शोभना सम्मान-2012

Tuesday, November 27, 2012

क्षत्रिय वीर बालक पत्ता का स्मारक



       त्रु का जिसने खुली छाती से मुकाबला कियाउसी वीर की वेदना यहाँ सो रही है | शः शांत ! वह कहीं अंगडाई लेकर उठ खड़ी न हो पड़े| संसार के इस उपेक्षित एकांत में स्मृति आँख मिचोली खेल रही है| सदियों पहले यहाँ एक छोटा-सा बालक शत्रु से लड़ते हुए चिर निंद्रा में सो गया था | हाथियों से टकराता हुआ, तीखी तलवारों से खेल खेलता हुआ, रक्त से लथपथ होकर भी जब मेवाड़ की स्वतंत्रता को नही बचा सकातब मृत्यु ने क्षत्रिय जाति को उस दिन उलाहना दिया था - "लोग मुझे क्रूर कहते हैं, किंतु यह मेरा दुर्भाग्य है, कि हे क्षत्रिय जाति तू मुझसे भी कितनी क्रूर हैजो ऐसे सपूतों से अपनी कोख खाली कर मुझे सौंपती रही है| मुझे निर्दयी कहा जाता है, किंतु मेरी गोद में जो भी आता है, मैं उसे थपथपा कर चिर निंद्रा में सुला देती हूँ और हे क्षत्रिय जाति तू है जो उदारता की जननी कहलाती है, किंतु तेरी गोद में जो आता हैउसे ही तू आग में झोंक देती है|" मृत्यु के उलाहने का क्षत्रिय जाति ने  कोई उत्तर नहीं दिया| उसे उत्तर देने का समय ही नहीं था| यह संस्कृति और क्षत्रिय जाति का अस्तित्व ही उसका उत्तर है | तब मृत्यु ने उदास होकर इतिहासकारों से प्रार्थना की थी, "मत भूलना स्वतंत्रता के अमर पुजारियों में इस छोटे बालक का नाम लिखना कभी मत न भूलना !"
   
     मृत्यु कहती गई और क्षत्रिय जाति की कोख खाली होती गई इतिहासकारों की कलम चलती गईतीनों में होड़ चल रही थी | कोई नहीं थका कोई नही थका | थका तो केवल इतिहासजो उपेक्षा की गोद में पड़ा हुआ अपनी ही छाती के घावों पर कराह रहा है | हाँ इसी जगहजहाँ इतिहास कराह रहा हैकिसी दिन मृत्यु और कर्तव्य का पाणिग्रहण हुआ था | यज्ञ कुण्ड में होनहार की अन्तिम आहुति अग्नि के साथ अभी तक फड़क रही है | हथलेवा की मेहँदी अपमानित हुई सी विवाह मंडप में बिखरी पड़ी हुयी है। 
द्धारा- श्री भँवर सिंह चौहान 

1 comment:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...