शोभना सम्मान-2012

Wednesday, May 9, 2012

राजपुताना शान


राजपुताना शान जान से प्यारा है,
 बुलंद  कर ये संस्कार , जीने की राह हो प्रसस्त, कर सपथ कर सपथ  कर सपथ !!

चल पडे जिधर होके  प्रचंड , मस्त वीरों का झुण्ड ,  सीने में आग है , सामने तूफान है ,
कर फतह !!कर फतह!! कर फतह !!

तू निडर है , निपुण है  और भी रख हौसला , मंजिल तेरी कदमो में ही होगी, यही होगा  फैसला,
 कर प्रसस्त !! कर प्रसस्त !!कर प्रसस्त !!

राणा की हुँकार है, सिंह की दहाण  है,  धीर रख तू महान,  तेरा  भी वक्त  आएगा , फिर से चक्रव्यूह तोडा जायेगा कर सपथ !!कर सपथ!! कर सपथ !!

योगी की चाह है , तू एक मिसाल बन,  वीरता  की शान बन ,पूर्वजो की क़ुरबानी  ध्यान रख, प्रचंड जंग ज़ारी रख कर सपथ!! कर सपथ!! कर सपथ !!

राजपुताना शान जान  से प्यारा है,
बुलंद  कर ये संस्कार , जीने की राह हो प्रसस्त, कर सपथ कर सपथ  कर सपथ !!

1 comment:

  1. होसला बनाये रखे और होसला देते रहो !
    टूट जायेंगे पर बोलेंगे सच ही
    आईनों का येही इक सिला रह जाए
    फिर बसा लेगा वो पंछी अपना आशियाँ कहीं
    पास उसके गर कुछ हौसला रह जाएगा
    दे होसला खुद को ,खुद को तैयार कर
    ना फस मज्ह्धार मे
    चल इसको पार कर
    हर कोई जुडा हे तुझसे किसी मकसद के लिये,
    तु भी मेहनत कर अपने वक्त के लिये,
    बढा कदम ,रख होसला,
    मंजिल खुद बुलायेगी तुझे आने के लिये,
    होसला बनाये रखे और होसला देते रहो

    बहुत ही सुंदर रचना है YoGi भाई आपकी होंसला रख और सपथ कर बेड़ा पार है
    जय राजपूत जय राजपुताना

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...